माँ के इस आँचल मैं
प्यार का सकून मिलता है
जीने की तमन्नाओ में
नया अंदाज़ मिलता है
यू तो दोलत की छांव
में लोग जीते और मरते है
मगर माँ के इस आँचल में
फलते फूलते रहते है
यू बड़े हो कर भूल जाते है
माँ बाप का प्यार
लेकिन जीवन में काम आता है
उनका आदर्श और प्यार |
:- यशोदा कुमावत
हर पल ख़ुशी का तराना चाहिए.......
अब पल पल ख़ुशी का नया तराना चाहिए
जिन्दगी के सफ़र को एक तेरा सहारा चाहिए
सोचती हूँ हर बात खवाबो में
लेकिन हकीकत में आजमाना चाहिए
बस तेरा ही साथ हर पल चाहिए
इतने काँटों में एक गुलाब चाहिए
सुख में हर कोई साथ देता है
मुझे दुख में भी तेरा साथ चाहिए
मेरे सवालो का जवाब चाहिए
अब हर पल ख़ुशी का तराना चाहिए
:- यशोदा कुमावत
रूठ गई मेरी दोस्त.................
शेयर
:- यशोदा कुमावत
धुँआ धुँआ हो उठे नज़ारे
अब आँखे भर आईं है
सांसे इतनी बिस्ली है की
खुद से ही गबराई है
दिल इतना भारी है
इस पर गम की बदली छाई है
रूठ गई मेरी दोस्त जो ऐसे
जेसे रूठी सारी दुनियां है
मुझे छोड़ कर जो चल दी है
वो मेरी परछाई है
अब आँखे भर आईं है
सांसे इतनी बिस्ली है की
खुद से ही गबराई है
दिल इतना भारी है
इस पर गम की बदली छाई है
रूठ गई मेरी दोस्त जो ऐसे
जेसे रूठी सारी दुनियां है
मुझे छोड़ कर जो चल दी है
वो मेरी परछाई है
:- यशोदा कुमावत
दिल की बात..............
शेयर
क्या हुआ कि नजरे चुरा कर जा रहे हो |
क्या हुआ कि हमें तन्हां छोड़े जा रहे हो ||
दिल की बात सब कह क्यूँ नहीं देते कि |
अब किसी और को अपनाने जा रहे हो ||
क्या हुआ कि हमें तन्हां छोड़े जा रहे हो ||
दिल की बात सब कह क्यूँ नहीं देते कि |
अब किसी और को अपनाने जा रहे हो ||
हाथो में खंजर देखा
उसके नाम से
अब जलन होती है उसके नाम से ||
सितम लांखों ढ़ाए उसने फिर भी |
आँखे क्यूँ रोती आज उसके नाम से ||
सितम लांखों ढ़ाए उसने फिर भी |
आँखे क्यूँ रोती आज उसके नाम से ||
:- यशोदा कुमावत
सदस्यता लें
संदेश (Atom)