माँ के इस आँचल मैं प्यार का सकून मिलता है जीने की तमन्नाओ में नया अंदाज़ मिलता है यू तो दोलत की छांव में लोग जीते और मरते है मगर माँ के इस आँचल में फलते फूलते रहते है यू बड़े हो कर भूल जाते है माँ बाप का प्यार लेकिन जीवन में काम आता है आदर्श और उनका प्यार |